Chandigarh Health Secretary Yashpal Garg Giving CPR To A Man|स्वास्थ्य सचिव ने CPR देकर बचाई जान

2023-01-18 27

#Chandigarh #Yashpalgarg #CPR
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने एक व्यक्ति की जान बचाई है। सेक्टर 41ए में रहने वाले जनक कुमार अपने किसी काम के सिलसिले में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर में गए हुए थे। इसी दौरान उन्हें हार्ड अटैक आ गया। वहीं से गुजर रहे चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सीईओ व स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने जनक कुमार को देखा और तुरंत उनके पास पहुंचे। उन्होंने उनके चेस्ट पर पंप कर समय रहते उनकी जान बचाई।

Videos similaires